Hindi Poem: खुली हवा से मिलना शाम को...


㇐㇣㇐

तुम भी घर से निकलना शाम को,
ज़रा खुली हवा से मिलना शाम को.

सावन का महीना है मेरे दोस्त!
हमको भाता है टहलना शाम को.

दिनभर तेरा इंतजार किया,
बरसेगी अब घटा शाम को.

लगता है परीक्षाओं के दिन हैं,
वरना तो होता है हंगामा शाम को.

आइए राजू ! तनिक बैठिए भी,
लेते हैं चाय का मजा शाम को.


㇐㇣㇐

आप भी अपनी हिंदी रचना को My Tukbandi पर प्रकाशन के लिए भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएं:
Submit your Hindi Stuff to ‘my tukbandi’

Image Source: Pexels

Comments