My Crazy Tukbandi: मेरे सपनों की bike और तेरे एहसासों का fuel



अपने सपनों की bike लेकर,
और तेरे एहसासों का fuel भरकर,
निकल आया हूँ  दूर..... बहुत दूर.....

कभी highway पर तो कभी moon पर चलता हूँ,
और कभी path तो कभी vehicle बदलता हूँ.

moon  पर तो अक्सर flip करता हूँ,
हाँ मगर down होने से डरता हूँ.

ख्वाबों की इस हसीन दुनियां में खो ना जाऊं,
डरता हूँ हद से ज्यादा पागल हो ना जाऊं।

सुन ओ साथी!

अपने एहसास देना मत जाना भूल,
वरना सब हो जाएगा out of fuel.

अब तो मेरा जो कुछ है बस यही है,
कसम से कोई और fuel source नहीं है.



(Author, my tukbandi)

Comments

Post a Comment