ये कौन गीत गा रहा है,
सोये अल्फाज़ों को जगा रहा है.
वो दूर जाने की कोशिशों में लगे है,
कोई है जो पास बुला रहा है.
तूफान हो तो थम भी जाये,
ये वक्त है, चला जा रहा है.
हमें नहीं ख़बर कि क्या हो रहा है,
वो है कि बस मुस्कुरा रहा है.
कुछ पल को ठहर जा ऐ राजू!
कि कोई आवाज़ लगा रहा है.
कोई है जो पास बुला रहा है.
तूफान हो तो थम भी जाये,
ये वक्त है, चला जा रहा है.
हमें नहीं ख़बर कि क्या हो रहा है,
वो है कि बस मुस्कुरा रहा है.
कुछ पल को ठहर जा ऐ राजू!
कि कोई आवाज़ लगा रहा है.
(Author, my tukbandi)
Comments
Post a Comment