Hindi Poem: इश्क़ को आसान किये जा रहा हूं...



काम बड़ा मुश्किल किये जा रहा हूं,
इश्क़ को आसान किये जा रहा हूं.

लोग कहते हैं कि जीना मुश्किल है,
मैं हूं कि मजे से जिये जा रहा हूं.

तुमको जिंदगी पकड़े बैठी है,
मैं जिंदगी को साथ लिये जा रहा हूं.

धड़कनें थम सी रही हैं मेरी,
उनको दिल दिये जा रहा हूं.

कलम है कि थकती ही नहीं,
कागज़ काले किये जा रहा हूं.



(Author, my tukbandi)

Comments