Hindi Poem: छलकता जाम रोज लेते हैं...


㇐㇣㇐

ना दिमाग पर बोझ लेते हैं,
ना दिल पर बोझ लेते हैं.

माथे का पसीना, आंख का पानी,
हंसते-गाते पोंछ लेते हैं.

छोटी-छोटी बातों में भी दोस्त,
हम खुशियां खोज लेते हैं.

कुछ खट्टे-कड़वे लफ्ज़ों को,
दिल ही में दबोच लेते हैं.

देख दुनिया के चाल-चलन,
अच्छा-बुरा सब सोच लेते हैं.

जीवन की इस मदिरा का,
छलकता जाम रोज लेते हैं.


㇐㇣㇐

आप भी अपनी हिंदी रचना को My Tukbandi पर प्रकाशन के लिए भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाएं:
Submit your Hindi Stuff to ‘my tukbandi’

Image source: pixabay

Comments